शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Deadly rain
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 अगस्त 2021 (12:37 IST)

राजस्थान में हुई जानलेवा बारिश से प्रशासन के हाथ-पैर फूले

राजस्थान में हुई जानलेवा बारिश से प्रशासन के हाथ-पैर फूले | Deadly rain
करौली। राजस्थान के कई इलाकों में हो रही बारिश अब जानलेवा हो गई है। भारी बारिश के कारण करौली के सपोटरा इलाके में एक मकान की दीवार गिर गई जिससे पिता-पुत्री की मौत हो गई है और एक बच्ची पानी में डूब गई। बच्ची के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस विकट हालात को देखकर प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लगे हैं।

 
एक 15 वर्षीय बालक भी पानी में डूब गया है। उक्त हादसा करौली के सपोटरा इलाके में हुआ। एसडीआरएफ की टीम सूचना मिलने पर पर मौके पर पहुंची और वह बालक को तलाश रही है। करौली के कालीसिल बांध पर 3.5 फीट की चादर चल रही है। इसको देखते हुए उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने अलर्ट जारी किया है। लोगों के घरों से बाहर नहीं निकलने की दी सलाह दी है।
 
भारी बारिश से बसेड़ी पार्वती नदी में भी उफान आ गया है तथा भूतेश्वर मंदिर पर श्रद्धालुओं के आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
ये भी पढ़ें
शाह-शिवराज मुलाकात के बाद एकांतवास की सियासत से मध्यप्रदेश में चढ़ा सियासी पारा!