सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. delhi police seized 1200 crore drugs
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (15:22 IST)

दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, 2 अफगानी नागरिकों से 1200 करोड़ की ड्रग्स बरामद

delhi police
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को 2 अफगान नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 312.5 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 10 किलो हेरोइन के जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 1200 करोड़ रुपए बताई गई है।
 
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों अफगान नागरिकों की पहचान मुस्तफा और रहिमुल्लाह के रूप में हुई हैं। यह नारको टेरर सिंडिकेट के तहत बड़े लेवल पर ड्रग्स सप्लाय करते थे। शुरुआत में इनके पास से कम मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी, लेकिन पूछताछ करने पर ड्रग्स का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।
 
पुलिस के मुताबिक, ड्रग्स की इस खेप को चेन्नई, लखनऊ और उसके बाद दिल्ली में भेजा गया था। बताया जा रहा है कि, ड्रग्स को बेचकर आने वाली रकम का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाना था।
ये भी पढ़ें
केजरीवाल का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, 10.5 लाख स्कूलों के आधुनिकीकरण में लगेंगे 70-80 साल