विरोध का असर, बेंगलुरु के बाद दिल्ली में मुन्नवर फारुकी का शो रद्द
कंगना रनौट के रियलिटी शो 'लॉकअप' से लोकप्रियता हासिल करने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। इन दिनों मुन्नवर के शोज का जमकर विरोध हो रहा है, इस वजह से कई शहरों में उनके शो को कैंसिल किया जा रहा है।
बीते दिनों विरोध के बाद बेंगलुरु में मुन्नवर के शो को कैंसिल किया गया था। अब दिल्ली पुलिस ने मुनव्वर फारुकी को शो करने की अनुमति नहीं दी है। पुलिस की लाइसेंसिंग इकाई को आशंका है कि शो के आयोजन से शहर के सांप्रदायिक सौहार्द पर असर पड़ सकता है।
मुन्नवर का शो दिल्ली में 28 अगस्त को होने वाला था। विहिप और भाजपा की तरफ से उनके इस शो का जमकर विरोध किया जा रहा था। विहिप ने पुलिस को लेटर लिख मुन्नवर के शो को कैंसिल करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अगर यह शो हुआ तो विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के सदस्य इसे लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
फारुकी अपने शो में हिंदू देवी देवताओं की हंसी उड़ाने व उनके बारे में अभद्र टिप्पणी को लेकर विवादों में रहे हैं। इस वजह से मुनव्वर को जेल तक जाना पड़ा है।