सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rinku bhabhi makes himanshu bawandars birthday special on indias laughter champion
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 अगस्त 2022 (09:57 IST)

'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' में हिमांशु बवंडर के बर्थडे को खास बनाएंगी रिंकू भाभी

'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' में हिमांशु बवंडर के बर्थडे को खास बनाएंगी रिंकू भाभी - rinku bhabhi makes himanshu bawandars birthday special on indias laughter champion
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का कॉमेडी शो 'इंडियाज़ लाफ्टर चैंपियन' शनिवार 27 अगस्त को अपना ग्रैंड फिनाले एपिसोड प्रसारित करने जा रहा है। इस मौके पर टॉप 5 फाइनलिस्ट्स - नितेश शेट्टी, रजत सूद, विग्नेश पांडे, हिमांशु बवंडर और जयविजय सचान में से कोई एक ही जज- शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह को इम्प्रेस कर पाएगा और इंडियाज़ लाफ्टर चैंपियन की प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा। 

 
इस मौके पर फिल्म 'लाइगर' के कलाकार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे खास मेहमान बनकर पहुंचेंगे। इतना ही नहीं, जाने-माने कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी रिंकू भाभी के अवतार में नजर आएंगे। 
 
जहां फिनाले में कड़ा मुकाबला होगा, वही रिंकू भाभी भी इसमें अपने ह्यूमर का तड़का लगाकर सबको खूब हंसाएंगी। एक खास पल में उज्जैन के हिमांशु बवंडर बड़े अनोखे और विचित्र तरीके से अपना जन्मदिन मनाएंगे, जहां रिंकू भाभी अपने सिर पर केक रखकर हिमांशु से इसे काटने के लिए कहेंगी।
 
इस मजेदार अनुभव के बारे में बताते हुए हिमांशु ने कहा, यह इंडियाज़ लाफ्टर चैंपियन की टीम की तरफ से मेरे लिए एक बड़ा सरप्राइज़ था। उन्होंने मुझे मेरे बर्थडे का बेस्ट अनुभव दिया। मैं सुनील ग्रोवर उर्फ रिंकू भाभी के सिर पर रखा केक काटने के बारे में तो कभी सोच भी नहीं सकता था। 
 
उन्होंने कहा, यह बड़े खुशनुमा माहौल में हुआ और मैंने इस पल को काफी एंजॉय किया। हमारे पास केक भी था और सभी लोग भी थे। यह यकीनन मेरी ज़िंदगी का सबसे यादगार बर्थडे होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक इस शो का फिनाले एपिसोड एंजॉय करें और हमें उसी तरह सपोर्ट करते रहें, जिस तरह वे अब तक करते आए हैं।
 
ये भी पढ़ें
नुसरत भरुचा की 'जनहित में जारी' का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, जी सिनेमा पर इस दिन आएगी फिल्म