गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan film satyaprem ki katha release on 29 june 2023
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (14:54 IST)

कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज | kartik aaryan film satyaprem ki katha release on 29 june 2023
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद अब 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कार्तिक के साथ एक बार फिर कियारा आडवाणी नजर आने वाली है। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है।

 
समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर नमः पिक्चर्स के सहयोग से साजिद नाडियाडवाला की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को रिलीज होगी। ये फिल्म अपनी शूटिंग की शुरुआत से ही लगतार सुर्खियां बटोर रही है।
 
'सत्यप्रेम की कथा' एक अपकमिंग म्यूजिकल लव स्टोरी है जो घोषणा के समय से ही चर्चा का सबसे हॉट टॉपिक बन गई है। इस फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी दूसरी बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन्स पर नजर आएंगे। बता दें, कियारा और कार्तिक आज इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक हैं जिन्हें स्क्रीन्स पर साथ देखने फैन्स के लिए किसी ट्रीट जैसा ही है।
 
सत्य प्रेम की कथा भी एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग का प्रतीक है। दिलचस्प बात यह है कि किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विद्वांस के साथ साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने अपनी-अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। सत्यप्रेम की कथा 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
'कठपुतली' में पहली बार अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रही रकुल प्रीत सिंह, बोलीं- मैं हमेशा से प्रशंसक रही हूं...