शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. kejriwal asks modi government to Modernise all govt schools
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (15:35 IST)

केजरीवाल का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, 10.5 लाख स्कूलों के आधुनिकीकरण में लगेंगे 70-80 साल

kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पीएम मोदी पीएम श्री योजना पर तंज कसते हुए कहा कि इस रफ्तार से देश के 10.5 लाख स्कूलों के आधुनिकीकरण में 70-80 साल लग जाएंगे। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम-श्री योजना के तहत देश भर में 14,500 स्कूल विकसित एवं उन्नत बनाए जाने की घोषणा की थी। केजरीवाल ने कहा कि यह काफी अच्छी बात है, लेकिन 14,500 स्कूल समुद्र में एक बूंद की तरह हैं। मैं प्रधानमंत्री से देश के सभी 10.5 लाख सरकारी स्कूलों का आधुनिकीकरण करने की अपील करता हूं।’’
 
उन्होंने कहा, 'अगर केवल 14,500 स्कूलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा, तो इस रफ्तार से देश के 10.5 लाख स्कूलों को बेहतर बनाने में 70 से 80 साल लग जाएंगे।' उन्होंने कहा कि हर एक बच्चे को निशुल्क शिक्षा मिलने तक भारत विश्व का नंबर एक देश नहीं बन सकता।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि अगले पांच साल में 10 लाख सरकारी स्कूलों का आधुनिकीकरण करने के लिए सभी राज्यों के साथ मिलकर एक योजना तैयार करें।
 
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के ‘मेक इंडिया नंबर-1’ अभियान की शुरुआत वह बुधवार को अपने जन्म स्थान हिसार से करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना के खिलाफ जंग में एक और छलांग, नेजल वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए CDSCO की मंजूरी