सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. dalit woman beaten in Vishakhapattanam
Written By
Last Modified: विशाखापट्टनम , गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (07:39 IST)

विशाखापट्टनम में दलित महिला को पीटा, कपड़े फाड़े

विशाखापट्टनम में दलित महिला को पीटा, कपड़े फाड़े - dalit woman beaten in Vishakhapattanam
विशाखापट्टनम। विशाखापट्टनम में लोगों के एक समूह ने जमीन विवाद को लेकर एक दलित महिला की जमकर पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ दिए।
 
पुलिस ने बताया कि यह घटना विशाखापट्टनम में पेंदुरथी पुलिस थाने के तहत आने वाले इलाके जेरीपोथुलपालेम में 18 दिसंबर की है लेकिन इसकी शिकायज बुधवार को दर्ज कराई गई।
 
पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था, दक्षिण क्षेत्र) टी रवि कुमार मूर्ति ने कहा कि यह विवाद 0.7 एकड़ के प्लॉट को लेकर था जो राज्य की एनटीआर आवासीय योजना के 22 लाभार्थियों को आवंटित किए गए। शिकायतकर्ता और कुछ अन्य परिवारों ने दावा किया कि यह भूमि सरकार ने दो दशक पहले उन्हें आवंटित की थी।
 
यह घटना सोमवार को घटी जब एनटीआर आवासीय योजना के कुछ लाभार्थी प्लॉट पर पहुंचे। लाभार्थियों और शिकायतकर्ता के बीच विवाद शुरू हो गया जिसके बाद महिला को पीटा गया और उसके कपड़े फाड़ दिए गए।
 
मूर्ति ने बताया कि महिला को इलाज के लिए शहर के केजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को पाक ने दिया वीजा