गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Meerut College Students' Election, ABVP
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 दिसंबर 2017 (19:01 IST)

मेरठ कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को सिर्फ 1 सीट मिली

मेरठ कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को सिर्फ 1 सीट मिली - Meerut College Students' Election, ABVP
मेरठ। उत्तरप्रदेश में विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों में भारी बहुतम से जीतने वाली भाजपा से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को मेरठ कॉलेज छात्रसंघ के चुनाव में करारा झटका लगा है। छात्रसंघ के चुनाव में परिषद को 5 में से सिर्फ 1 सीट मिली है।
 
छात्रसंघ के चुनाव में रालोद-एनएसयूआई-समाजवादी छात्रसभा गठबंधन के शुभम मलिक ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। गठबंधन की शालिनी को उपाध्यक्ष पद मिला है। 2 अन्य पद महामंत्री और कोषाध्यक्ष निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गए हैं। पिछली बार छात्रसंघ के चुनाव में महामंत्री और उपाध्यक्ष पद जीतने वाली एबीवीपी को महज संयुक्त सचिव का पद मिल पाया है। इस पद एबीवीपी उम्मीदवार तरुण कुमार जीते हैं।
 
मेरठ कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतदान हुआ था। कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने चुनाव परिणामों की घोषणा की। पांचों विजयी उम्मीदवारों को मंगलवार रात परिणाम की घोषणा के बाद पद की शपथ दिलाई गई। रासना के शालिग्राम शर्मा स्मारक डिग्री कॉलेज में रालोद का पैनल निर्विरोध निर्वाचित हो गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मकोका की तर्ज पर यूपीकोका का विधेयक उप्र विधानसभा में पेश