कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को पाक ने दिया वीजा
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने बुधवार को कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को इस्लामाबाद जाकर उनसे मिलने के लिए वीजा दे दिया।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग ने जाधव की माँ और उसकी पत्नी को इस्लामाबाद जाकर उससे मिलने के लिए वीजा दे दिया है। पाकिस्तान ने शनिवार को उनके वीजा आवेदन मिलने की पुष्टि की थी और बताया था कि वीजा प्रक्रिया जारी है।
इससे पहले पाकिस्तान ने जाधव की मां और पत्नी को उससे मिलने की अनुमति देते हुए इसके लिए 25 दिसंबर की तारीख तय की थी। उसने कहा था कि इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी की उपस्थिति में यह मुलाकात होगी। जाधव इस समय पाकिस्तान की जेल में बंद हैं।
पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने उन्हें जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई थी। भारत इस बात से लगातार इनकार करता रहा है कि जाधव जासूसी के लिए पाकिस्तान गए थे।
पाकिस्तानी अदालत के फैसले के खिलाफ भारत हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में गया है जिसने जाधव की सजा पर रोक लगा दी है। अभी अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में इस पर अंतिम फैसला होना है। माना जाता है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने जाधव को जबरन पकड़कर उन पर जासूसी का झूठा आरोप लगाया है। (वार्ता)