सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. currency ban
Written By
Last Modified: मुजफ्फरनगर , शनिवार, 26 नवंबर 2016 (14:56 IST)

नाराज ग्राहकों ने बैंक कर्मचारियों को बनाया बंधक

नाराज ग्राहकों ने बैंक कर्मचारियों को बनाया बंधक - currency ban
मुजफ्फरनगर। मीरांपुर शहर में नकदी की निकासी में कथित देरी को लेकर ग्राहकों ने बैंक की एक शाखा के कर्मचारियों को उनके कार्यालय के भीतर बंधक बना लिया।
 
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में हुई। उन्होंने बताया कि कुछ ग्राहकों ने बैंक का मुख्य द्वार बाहर से बंद कर दिया।
 
पुलिस ने बताया कि नकदी की निकासी में कथित देरी को लेकर ग्राहक गुस्से में थे। उन्होंने साथ ही बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और दरवाजा तोड़कर कर्मचारियों को बाहर निकाला। उन्होंने साथ ही बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
 
ये भी पढ़ें
मोदी जी! हम आपके साथ हैं, पर रोज का संताप तो मत दो...