गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cruiser collided with truck parked on Delhi-Jaipur highway, 5 killed, 7 injured
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 मई 2022 (15:57 IST)

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई क्रूजर, 5 लोगों की मौत, 7 जख्मी

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई क्रूजर, 5 लोगों की मौत, 7 जख्मी - Cruiser collided with truck parked on Delhi-Jaipur highway, 5 killed, 7 injured
जयपुर। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये सभी लोग हरिद्वार से अस्थियां विसर्जित कर के लौट रहे थे।
 
जानकारी के मुताबिक जयपुर जिले के सामोद निवासी ये सभी लोग हरिद्वार से लौट रहे थे। रेवाड़ी के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर क्रूजर एक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के समय क्रूजर में 17 लोग सवार थे। इनमें से 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। 
 
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। दुर्घटना स्थल के पास से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। बावल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें
Best की हड़ताल के चलते 163 मिनी बसें सड़कों से नदारद, यात्री हुए परेशान