गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Crops damaged due to rain in Rajasthan
Last Updated : शनिवार, 2 मार्च 2024 (15:50 IST)

Rain in Rajasthan: बारिश से पहुंचा फसलों को नुकसान, बादल गरजने और वर्षा होने की संभावना

आकाशीय बिजली से 7 लोगों की मौत

Rain in Rajasthan: बारिश से पहुंचा फसलों को नुकसान, बादल गरजने और वर्षा होने की संभावना - Crops damaged due to rain in Rajasthan
Rain in Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) के अनेक इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश (rain) हुई जिससे फसलों (crops) को नुकसान पहुंचा है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बरिश हुई। चूरू में सर्वाधिक 19 मिलीमीटर व लालसोट (दौसा) में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आकाशीय बिजली (lightning) से 7 लोगों की मौत हो गई है।
 
ओलावृष्टि की प्रबल आशंका : मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्पन्न परिसंचरण तंत्र उत्तरी पाकिस्तान एवं पंजाब के ऊपर है। इसके कारण आज पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर एवं जयपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज गरज के साथ छींटें पड़ने, बिजली गिरने और 1-2 स्थानों पर ओलावृष्टि की प्रबल आशंका है।

आकाशीय बिजली से 7 लोगों की मौत : केन्द्र के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, वहीं 3 मार्च से राज्य के अधिकांश भागों से विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने व आगामी 1 सप्ताह के लिए मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शुक्रवार को 7 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग झुलस गए।
 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को समुचित सहायता एवं इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने फसलों को हुए नुकसान का आकलन करवाने की घोषणा की है।(भाषा)
 
Edited by. Ravindra Gupta