मुर्गे की बांग से पड़ोसी की नींद हुई हराम, मामला आरडीओ तक जा पहुंचा
बुजुर्ग राधाकृष्ण कुरुप की रातों की नींद हराम हो गई थी और वह भी पड़ोसी के मुर्गे के कारण। कुरुप की तबीयत खराब थी और वह इस समस्या से काफी परेशान थे।
Controversy over cock's crowing: केरल के पत्तनमतिट्ठा जिले के शांत से गांव पल्लीकल में इन दिनों एक मुर्गे की बांग (cock's crowing) परेशानी का सबब बनी हुई है। मामला आरडीओ तक जा पहुंचा है। दरअसल बुजुर्ग राधाकृष्ण कुरुप की रातों की नींद हराम हो गई थी और वह भी पड़ोसी के मुर्गे के कारण।
कुरुप की तबीयत खराब थी और वह इस समस्या से काफी परेशान थे। उन्होंने अपने पड़ोसी अनिल कुमार के मुर्गे के खिलाफ अदूर के राजस्व संभागीय कार्यालय (आरडीओ) में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने दावा किया कि मुर्गे की वजह से उनकी नींद में खलल पड़ रहा है।
पता चला कि पड़ोसी ने अपने मुर्गे को घर की ऊपरी मंजिल पर रखा हुआ था। और जांच में पुष्टि हो गई कि मुर्गे की वजह से कुरुप परेशान थे। मामले को सुलझाने के लिए आरडीओ ने पड़ोसी के मुर्गे के बाड़े को ऊपरी मंजिल से हटाकर घर के दक्षिणी हिस्से में ले जाने का आदेश दिया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta