मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Controversial slogans raised by miscreants at Rajiv Chowk metro station in Delhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (17:48 IST)

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उपद्रवियों ने लगाए विवादित नारे, 6 लोग हिरासत में, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उपद्रवियों ने लगाए विवादित नारे, 6 लोग हिरासत में, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - Controversial slogans raised by miscreants at Rajiv Chowk metro station in Delhi
फाइल फोटो
नई दिल्ली। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को कुछ उपद्रवी लोगों ने 'देश के गद्दारों को, गोली मारो ....को' नारे लगाए, जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया और अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने इस घटना में शामिल 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

मेट्रो यात्रियों ने जब इस तरह की आपत्तिजनक नारेबाजी सुनी तो वे चौंक गए और खड़े होकर यह दृश्य देखने लगे और प्लेटफार्म पर खड़े कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सुबह करीब 11 बजे हुई इस घटना को देखते ही मेट्रो के अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल के कर्मी हरकत में आ गए।

सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो के वायरल होने पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए एक बयान जारी किया है लेकिन उसमें इस नारे का कोई उल्लेख नहीं किया। डीएमआरसी के अनुसार, मेट्रोकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने नारेबाजी करने वालों को शांत कराने की कोशिश की और उसके बाद उन्हें पकड़कर मेट्रो पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने इस घटना में शामिल 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। डीएमआरसी ने बयान में कहा है कि दिल्ली मेट्रो कानून के तहत कोई भी यात्री नारेबाजी या प्रदर्शन या धरना या हंगामा नहीं कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उसे फ़ौरन मेट्रो परिसर से बाहर निकाल दिया जाएगा।

गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक चुनावी रैली में 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...को' नारे लगवाए थे। दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली करारी हार के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने खुद स्वीकार किया था कि इस तरह की भड़काऊ नारेबाजी की वजह से पार्टी को नुकसान हुआ है।

ऐसा ही एक बयान भाजपा में हाल में शामिल हुए नेता कपिल मिश्रा ने पिछले सप्ताह जाफराबाद में दिया था जिसके 2 दिन बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भयानक दंगों में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक घायल विभिन्न अस्पतालों में हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने इस मामले में कहा था कि जो भी नेता इस तरह की बयानबाजी करता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।