मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aimim leader waris pathan apologise for the controversial statement said i take back my words
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (19:48 IST)

AIMIM नेता वारिस पठान ने गलती मानी, कहा- माफ कर दो...

AIMIM नेता वारिस पठान ने गलती मानी, कहा- माफ कर दो... - Aimim leader waris pathan apologise for the controversial statement said i take back my words
नई दिल्ली। एआईएमआईएम (AIMIM) नेता वारिस पठान ने शनिवार को अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया। मैं अपने बयान पर माफी मांगता हूं।
 
चौतरफा आलोचनाओं और दबाव के बीच पठान ने कहा कि मेरे खिलाफ भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। मीडिया ने मेरे बयान को बयान गलत तरीके से पेश किया। पठान ने कहा कि मेरे कहने का मतलब था कि 15 करोड़ मुसलमान नाराज हैं।
 
उल्लेखनीय है कि मीडिया पर ठीकरा फोड़ने वाले पठान ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से कहा था कि 15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे।
क्या कहा था पठान ने : वारिस पठान का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वायरल हुए वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है- 'हमें साथ चलना होगा। हमें आजादी लेनी होगी, जो चीजें मांगने से नहीं मिलतीं, वह छीनकर लेनी होती हैं, याद रखिए...(हम) 15 करोड़ हैं, लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं।
ये भी पढ़ें
ट्विटर ट्रेंड्स के भरोसे सोशल मीडिया पर यूजर्स पैदा कर रहे अपने-अपने भगवान!