शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CISF arrests 2 with Rs 1 crore cash at Delhi Metro Station
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (13:34 IST)

मेट्रो स्टेशन पर 1 करोड़ रुपए लेकर घूम रहे थे, CISF ने पकड़ा

मेट्रो स्टेशन पर 1 करोड़ रुपए लेकर घूम रहे थे, CISF ने पकड़ा - CISF arrests 2 with Rs 1 crore cash at Delhi Metro Station
नई दिल्ली। धनतेरस से एक दिन पहले दिल्ली के जंगपुरा मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी गुरुवार को उस वक्त हैरान रह गए, जब सुरक्षा जांच के लिए स्कैनर में डाले गए एक बैग से एक करोड़ रुपए बरामद हुए।
 
जैसे ही बैग को स्कैनर में डाला गया सीआईएसएफ कर्मियों को यात्रियों के बैग के अंदर संदिग्ध छवि दिखाई दी। इस पर उन्होंने बैग को खुलवाया। बैग खुलते ही उसमें छुपा खजाना बाहर आ गया। जांच में एक करोड़ रुपए की नोटों की गड्डियां बरामद की कर ली गई।
 
CISF ने इस मामले में 1 युवक और 1 युवती को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक राजस्थान का है जबकि युवती जबलपुर की रहने वाली है। इस मामले की जांच आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दी गई है।
 
बताया जा रहा है कि दोनों जबलपुर के एक व्यापारी से पैसे लेकर दिल्ली आए थे। वहां के एक व्यापारी ने इन्हें यह रकम दी थी, जो इन्हें दिल्ली के चांदनी चौक में किसी को देनी थी। हालांकि पैसा सौंपने से पहले ही दोनों CISF के शिकंजे में फंस गए।
ये भी पढ़ें
गोपाल कांडा पर उमा भारती की भाजपा को नसीहत, ट्वीट कर कही बड़ी बात