गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019
  4. गोपाल कांडा पर उमा भारती की भाजपा को नसीहत, ट्वीट कर कही बड़ी बात
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (15:08 IST)

गोपाल कांडा पर उमा भारती की भाजपा को नसीहत, ट्वीट कर कही बड़ी बात

Uma Bharti
नई दिल्ली। हरियाणा में भाजपा निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बनाती नजर आ रही है। हालांकि सिरसा से विधायक गोपाल कांडा से समर्थन को लेकर वरिष्‍ठ भाजपा नेता उमा भारतीय ने पार्टी को जमकर नसीहत दी है। 
 
उमा भारतीय ने ट्वीट कर कहा कि जब तक मोदी जी की लहर नहीं आई थी, हम हरियाणा में दो विधानसभा सीटें जीतने पर भी खुश हो जाते थे। इसलिए हरियाणा में पहले चुनाव में सरकार बना लेना और दूसरे चुनाव में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आना असाधारण उपलब्धि है। यह सब मोदी जी का तपस्या का परिणाम है। मोदीजी का महाराष्ट्र एवं हरियाणा के शानदार जीत के लिए अभिनंदन।
इस बाद लगातार ट्वीट कर उन्होंने गोपाल कांडा से समर्थन लेने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है।
 
उमा भारतीय ने कहा कि अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है।
 
उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, यह तो कानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं पार्टी से से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो नरेंद्र मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है।
ये भी पढ़ें
खुशखबर, दिवाली से क्रिसमस तक 200 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे