सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019
  4. congress leader DS Hooda warns Independent MLA
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (12:18 IST)

कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हुड्डा बोले, जो निर्दलीय विधायक भाजपा को समर्थन देगा, जनता उसे जूते मारेगी

Deepender Hooda
वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता भुपिंदर सिंह हुड्डा के बेटे और रोहतक से पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्‍डा ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि जो भी निर्दलीय विधायक भाजपा को समर्थन देगा, जनता उसे जूते मारेगी।
 
उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों को जनादेश का सम्मान करना चाहिए। जेजेपी को भी देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो निर्दलीय विधायक बीजेपी की तरफ जा रहे हैं वो अपने लिए कुआं खोद रहे हैं, अपना वोट बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी बीजेपी का समर्थन करेगा या सरकार में शामिल होगा जनता माफ नहीं करेगी, जूते मारेगी।
 
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में जनता ने किसी भी दल को स्पष्‍ट बहुमत नहीं दिया है। भाजपा 40 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। उसे सरकार बनाने के लिए 6 विधायकों की आवश्यकता है। कांग्रेस 31 सीटे जीतकर दूसरे स्थान पर है। जननायक जनता पार्टी ने भी राज्य में 10 सीटें जीती है।