मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shahrukh Khan on traffic jam in Delhi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (10:42 IST)

दिल्ली के जाम में फंसे शाहरुख खान, दिया बड़ा बयान

दिल्ली के जाम में फंसे शाहरुख खान, दिया बड़ा बयान - Shahrukh Khan on traffic jam in Delhi
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान गुरुवार को ट्रैफिक जाम में फंस गए। इस वजह से एक कार्यक्रम में वह देर से पहुंचे और मुस्कुराते हुए कहा 'जैसी भी है, अपनी दिल्ली है।'
 
शाहरुख शहर के पीवीआर अनुपम में एक कार्यक्रम के सिलसिले में आए थे। कार्यक्रम में विलंब से पहुंचने पर उन्होंने माफी मांगते हुए बताया कि ट्रैफिक जाम की वजह से वह कार्यक्रम में लेट पहुंचे।
 
उन्होंने कहा कि देर से आने के लिए माफी चाहता हूं। मैं समय पर निकला था लेकिन ट्रैफिक में फंस गया। मैं इसकी शिकायत नहीं कर रहा हूं। यह हमारा शहर है। जैसी भी है, अपनी दिल्ली है।
 
उल्लेखनीय है कि भारत का पहला मल्टीप्लेक्स और दिल्ली में अपनी अलग पहचान रखने वाला सिनेमा परिसर पीवीआर अनुपम कुछ दिनों के लिए गुरुवार को बंद कर दिया गया। इस परिसर का पुन:निर्माण एवं साजसज्जा की जानी है। पीवीआर अनुपम 1997 में खुला था और इसकी पहली फिल्म शाहरुख की ‘‘यस बॉस’’ थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
ये भी पढ़ें
हरियाणा में सरकार बनाने पर दिल्ली में मंथन, खट्टर को 5 निर्दलीयों का समर्थन