• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi Police constable fine on traffic violation
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (07:32 IST)

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को भारी पड़ी 4 गलतियां, बन गया चालान

Delhi Police constable
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल का बिना बीमा और प्रदूषण संबंधी प्रमाणपत्र (PUC) के कार चलाने पर चालान किया गया है। उसकी कार के शीशे भी काले थे। इसके अलावा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की गई है।
 
मंगलवार को एक युगल ने मोरी गेट लाल बत्ती के पास तैनात जोनल अधिकारी से संपर्क कर आरोप लगाया कि यातायात सिग्नल के पास एक कार खड़ी है जिसका पंजीकरण नम्बर दिल्ली का है। कार के शीशे भी काले हैं। उन्होंने अधिकारी को बताया कि कार कांस्टेबल विशाल डबास की है क्योंकि वह गाड़ी का दरवाजा खोल रहा था।
 
अधिकारी ने बताया कि बीमा और पीयूसी नहीं होने की वजह से मोटर यान अधिनियम के तहत उसका चालान किया गया है। इसके अलावा गाड़ी की नम्बर प्लेट भी दोषपूर्ण थी। कार को जब्त कर लिया गया है।
 
डबास ने दावा किया कि कार उसके भाई की है लेकिन वह इसका इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल के कदाचार को लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
 
ये भी पढ़ें
खाने में नमक-मिर्च ज्यादा हुआ तो पत्नी को दिया तीन तलाक