• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tin Talaq to woman for not adding proper salt and chili in vegitable
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (08:01 IST)

खाने में नमक-मिर्च ज्यादा हुआ तो पत्नी को दिया तीन तलाक

Tin Talaq
बुलंदशहर। तीन तलाक के खिलाफ केंद्र सरकार की सख्‍ती के बाद भी इस तरह मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की एक महिला को दिल्ली में उसके पति ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया कि खाने में नमक-मिर्च ज्यादा थी।

जहांगीराबाद निवासी इस महिला का निकाह 4 दिसंबर 2016 को दिल्ली के आजाद के साथ हुआ था। दहेज को लेकर उसके ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे और उसे परेशान करते थे।
पीड़िता के अनुसार 9 सितंबर को पति ने खाने में नमक-मिर्च अधिक होने की बात कहते हुए उसकी जमकर पिटाई की। इतने पर भी मन नहीं भरा तो तीन तलाक दे दिया और उसे घर से निकाल दिया।
 
महिला ने बुधवार को इस मामले में बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह से मिलकर मामले की शिकायत की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें
चिन्मयानंद केस : पीड़िता ने गिरफ्तारी नहीं होने पर दी आत्महत्या की धमकी