मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Three Divorce Bill
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अगस्त 2019 (17:50 IST)

तीन तलाक विधेयक का जश्न मनाना पड़ा महंगा, बीवी को दे दिया तलाक

Three Divorce Bill। तीन तलाक विधेयक का जश्न मनाना पड़ा महंगा, बीवी को दे दिया तलाक - Three Divorce Bill
बांदा (उप्र)। बांदा से सटे फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में तलाक-ए-बिद्दतरोधी विधेयक के संसद में पारित होने का जश्न मना रही एक मुस्लिम महिला को उसके शौहर ने कथित रूप से 'तीन तलाक' कहकर घर से बाहर निकाल दिया।
 
पुलिस सूत्रों ने इस सिलसिले में दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बिंदकी थाना क्षेत्र के जिगनी गांव में रहने वाली मुफीदा खातून को राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक पास होने का जश्न मनाने पर उसके शौहर शम्सुद्दीन ने 2 अगस्त को 'तीन तलाक' कहकर घर से निकाल दिया।
 
उन्होंने बताया कि मुकदमे में यह भी आरोप लगाया गया है कि शम्सुद्दीन ने मुफीदा के मायके पहुंचकर उसके मां-बाप के सामने 3 बार तलाक कहा। सूत्रों ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर शम्सुद्दीन के खिलाफ 3 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय वायुसेना ने बारिश से प्रभावित ठाणे में 16 बच्चों समेत 58 लोगों की जान बचाई