• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Violence during the funeral
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (17:23 IST)

शवयात्रा के दौरान हिंसा, 200 लोगों पर मामला दर्ज, 33 गिरफ्तार

शवयात्रा के दौरान हिंसा, 200 लोगों पर मामला दर्ज, 33 गिरफ्तार - Violence during the funeral
मुंबई। मुंबई में एक व्यक्ति की शवयात्रा के दौरान हिंसा होने पर पुलिस ने करीब 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और 33 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को शवयात्रा में शामिल लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पिछले हफ्ते, पंचाराम रिठाडिया (44) ने तिलक नगर रेलवे स्टेशन के निकट रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। वह कई महीनों से लापता अपनी 17 वर्षीय बेटी का पता नहीं लगने के कारण परेशान था। अपने सुसाइड नोट में रिठाडिया ने लिखा है कि बेटी का पता लगाने में पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) लखमी गौतम ने बताया कि मंगलवार को उपनगर चेंबूर के श्मशान घाट तक रिठाडिया की अंतिम यात्रा के दौरान उनके नाराज संबंधियों और कुछ अन्य लोगों ने कथित तौर पर पुलिस पर पथराव किया और एक पुलिस वैन समेत अन्य निजी वाहनों में तोड़फोड़ की।

पुलिस ने इस मामले में मंगलवार रात को करीब 200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और 33 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के कुछ वीडियो और फुटेज की मदद से हिंसा में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने पहले कहा था कि अंतिम यात्रा में शामिल कुछ लोगों ने अचानक ही चेंबूर में उमर्शी बप्पा चौक पर सड़क को बाधित करने का प्रयास किया। जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो वह नजदीक की निर्माणाधीन इमारत में घुस गए और पथराव करने लगे। इसमें दो पुलिस कांस्टेबल और यातायात पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गए।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, अब 'कोई भी' खोल सकेगा पेट्रोल पंप