गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kamlesh Tiwari mother refuses to accept yogi government offer
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019 (00:11 IST)

कमलेश तिवारी की मां बोलीं, सीतापुर का आवास और 15 लाख सरकार को मुबारक हो

कमलेश तिवारी की मां बोलीं, सीतापुर का आवास और 15 लाख सरकार को मुबारक हो - Kamlesh Tiwari mother refuses to accept yogi government offer
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या के बाद अंतिम संस्कार के दौरान सरकार को स्पष्ट कर दिया था कि वह अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे जब तक न्याय नहीं मिलेगा जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारी कमलेश तिवारी के परिवार को मनाने में जुट गए थे और दोनों के ही बीच एक समझौता हुआ था और समझौते के दौरान मुआवजा व एक आवाज देने की बात सरकार की ओर से कही गई थी। 
 
जिसके चलते आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उनके परिवारीजन को आर्थित मदद का एलान किया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमलेश तिवारी के परिवार की मदद के लिए उनकी पत्नी को 15 लाख रुपये देने के निर्देश दिये हैं साथ ही सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र में एक आवास देने का भी निर्देश दिया।

लेकिन जब इसकी जानकारी हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की माताजी कुसुम तिवारी का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले और एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार पर उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सीतापुर का आवास और 15 लाख सरकार को ही मुबारक हो हमारी तरफ से।
 
वे यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि भैया हम बिल्कुल संतुष्ट नहीं है ना ही उनके आवास से और ना ही उनके 15 लाख से उन्होंने कहा सीतापुर में तो आवास की बात नहीं हुई थी रहते तो वह लखनऊ में है तो सीतापुर में आवास लेकर क्या करेंगे मैं फिर कह रही हूं कि सीतापुर का आवास पर 15 लाख सरकार को ही मुबारक हो हमने उनको दे दिया है और फिर कह रहे हैं कमलेश तिवारी की जान पर निछावर करके हमने उनको दे दिया।

गौरतलब है कि आज उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख व सीतापुर में एक आवास देने की घोषणा करी थी और प्रशासन को निर्देशित करते हुए पत्र जारी किया था।
ये भी पढ़ें
Live Commentary : महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम