शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief Minister Yogi Adityanath's Strong decision
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 जून 2019 (16:25 IST)

योगी का कड़ा कदम, कैबिनेट बैठकों में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे मंत्री

Yogi Adityanath
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने मंत्रियों को लेकर कड़ा कदम उठाया है, जिसकी चारों ओर चर्चा है। 
 
दरअसल, योगी ने कैबिनेट की बैठकों में मंत्रियों के मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कहा जा रहा है कि बैठकों में होने वाली जासूसी के मद्देनजर मुख्‍यमंत्री ने यह फैसला लिया है। इससे पहले मंत्रियों को मोबाइल फोन लाने की अनुमति थी, लेकिन उसे स्विच ऑफ या साइलेंट मोड पर रखना होता था। मुख्‍यमंत्री के ताजा फरमान के बाद अब मंत्री बैठकों में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। 
 
आदेश में कहा गया है कि अब कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्रियों को अपना मोबाइल फोन बाहर जमा कराना होगा। योगी चाहते हैं कि बैठक में किसी तरह का व्यवधान या अड़चन पैदा न हो। बैठक के दौरान फोन आने या फिर मैसेज आने की स्थिति में व्यवधान पैदा होता है।
ये भी पढ़ें
भीषण गर्मी से झुलसा देश, अगले दो दिन भी रहेंगे मुश्किल भरे