गुरुवार, 15 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chhattisgarh: 5 arrested including 1 rewarded Naxalite
Last Updated : मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (17:16 IST)

Chattisgarh: बारूदी सुरंग लगाने की कोशिश कर रहे 1 इनामी नक्सली समेत 5 गिरफ्तार

Chattisgarh: बारूदी सुरंग लगाने की कोशिश कर रहे 1 इनामी नक्सली समेत 5 गिरफ्तार - Chhattisgarh: 5 arrested including 1 rewarded Naxalite
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxal) प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले में सुरक्षाबलों ने एक इनामी नक्सली समेत 5 नक्सलियों (5 naxalites) को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों उईका चैतू (30), कुंजाम सुखलाल (35), पदाम हुंगा (24), महिला नक्सली उईका लखे (35) और पदाम सन्नू (35) को गिरफ्तार कर लिया है। ये नक्सली सुरंग लगाने की कोशिश कर रहे थे।

 
उईका चैतू परमिली पर 5 लाख का इनाम : उन्होंने बताया कि उईका चैतू परमिली एरिया कमेटी का सदस्य है तथा उसके सिर पर 5 लाख रुपए का इनाम है। वह महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में सक्रिय था। अधिकारियों ने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोमवार को जगरगुंडा थाना से डीआरजी, जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था।

 
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान मिसीगुड़ा के जंगल और चिकोमेट्टा गांव के करीब कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर नक्सलियों ने बताया कि वे बड़े नक्सलियों के आदेश पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए मार्ग पर बारूदी सुरंग लगाने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Independence Day 2024 : 15 अगस्त पर दिल्ली में कौन फहराएगा तिरंगा, LG ने आतिशी की जगह कैलाश गहलोत को किया नॉमिनेट