• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 associates of terrorists arrested in Kathua attack
Last Updated : सोमवार, 12 अगस्त 2024 (18:54 IST)

कठुआ आतंकी हमले को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी, आ‍तंकियों के 5 सहयोगी गिरफ्तार

jammu kashmir security forces
Kathua terror attack : एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन में कठुआ पुलिस ने कठुआ-बनी-किश्तवाड़ बेल्ट में 5 सैनिकों की हत्या और अन्य आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े 5 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। यह सफलता क्षेत्र में आतंकी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए सुरक्षा बलों के समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप मिली है।
 विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कठुआ पुलिस द्वारा की गई छापेमारी की एक श्रृंखला के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं।
माना जाता है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी समूहों को आश्रय और परिवहन सहित सैन्य सहायता प्रदान कर रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार सहयोगियों ने हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके कारण 5 सैनिकों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (SP) कठुआ ने ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
ये भी पढ़ें
Gold-Silver Price : सोने के बढ़े दाम, चांदी में भी आया उछाल, जानिए क्‍या हैं भाव...