• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CBI questions Rujira Banerjee in coal smuggling case
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (14:22 IST)

CM ममता बनर्जी की बहू रुजिरा से डेढ़ घंटे तक CBI की पूछताछ

CM ममता बनर्जी की बहू रुजिरा से डेढ़ घंटे तक CBI की पूछताछ - CBI questions Rujira Banerjee in coal smuggling case
कोलकाता। कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से CBI ने मंगलवार को उनके आवास पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस ने कहा है कि सीबीआई भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। 
 
इससे पूर्व ममता बनर्जी मंगलवार को अपने भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास पर उनसे मिलने पहुंची। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता यहां करीब 10 मिनट ही रुकीं। ममता के निकलने के बाद ही सीबीआई रुजिरा के घर पहुंची।
 
सीबीआई की एक टीम रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की पत्नी रुजिरा को कथित कोयला चोरी मामले की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस देने कोलकाता स्थित घर गई थी। रुजिरा घर पर मौजूद नहीं थीं।
 
रुजिरा ने सोमवार को समन का जवाब देते हुए सीबीआई से मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच अपने आवास पर आने को कहा था। उन्होंने सीबीआई को लिखे एक पत्र में कहा कि हालाकि मैं इस कारण से अनभिज्ञ हूं कि मुझे पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है या जांच का विषय क्या है, आप अपनी सुविधानुसार कल 23 फरवरी 2021 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दोपहर 3 बजे के बीच मेरे आवास पर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप कब आएंगे कृपया इसकी जानकारी मुझे दे दें।
 
ये भी पढ़ें
यात्री ट्रेनों पर कोविड-19 की मार, पश्चिम रेलवे को 5,000 करोड़ का नुकसान