बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Case on sedition charge registered against Sanjay Raut for article against PM Modi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (12:59 IST)

पीएम मोदी पर लिखा आपत्तिजनक लेख, संजय राउत के खिलाफ देशद्रोह का मामला

sanjay raut
यवतमाल। शिवसेना (UBT) के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक लेख लिखने के आरोप में यवतमाल पुलिस ने पार्टी के सांसद संजय राउत के खिलाफ देशद्रोह और अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा के यवतमाल जिला समन्वयक नितिन भुटाड़ा की ओर से राज्यसभा सदस्य राउत के खिलाफ की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। राउत ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक हैं।
 
शिकायत में भुटाड़ा ने दावा किया कि राउत ने 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखा था।
 
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को यहां उमरखेड़ थाने में राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 (ए) (देशद्रोह), 153 (ए) (धर्म, जाति, जन्म स्थल, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (2) (समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 
ये भी पढ़ें
रो पड़े शिवराज, कहा- भाजपा की जीत में लाड़ली बहना का योगदान, बहनों की आंखें भी छलकीं