गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu and Kashmirs remote village to get road connectivity for the first time since independence
Written By
Last Modified: जम्मू , रविवार, 10 दिसंबर 2023 (12:22 IST)

जम्मू कश्मीर : आजादी के बाद पहली बार पुंछ के इस गांव को मिलेगी सड़क, लोगों के खिले चेहरे

Jammu Kashmir
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आजादी के बाद से सड़क संपर्क की बाट जोह रहे चेल्ला डांगरी गांव के लोगों का इंतजार अब जल्द खत्म होने को है। एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ के उपायुक्त यासिन एम चौधरी ने चेल्ला डांगरी को अटोली और फिर तहसील मुख्यालय से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण के काम का शनिवार को निरीक्षण किया।
 
उन्होंने बताया कि गांव के लोग अपने आसपास की पंचायतों एवं अन्य स्थानों के साथ सड़क संपर्क का आजादी के बाद से ही बाट जोह रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि चेल्ला डांगरी के लोगों को अब इस परियोजना के शीघ्र पूरा हो जाने की उम्मीद है। भाषा
ये भी पढ़ें
मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया उत्तराधिकारी