मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Protest against murder of Gogamedi in Indore
Written By
Last Updated :इंदौर (मध्यप्रदेश) , गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (16:28 IST)

गोगामेड़ी की हत्या का इंदौर में विरोध, करणी सेना का इंदौर-उज्जैन मार्ग पर चक्काजाम

sukhdev singh gongamadi
Sukhdev Singh Gogamedi murder: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की गोली मारकर हत्या के विरोध में इस संगठन के कार्यकर्ताओं ने इंदौर से उज्जैन को जोड़ने वाले बेहद व्यस्त मार्ग पर गुरुवार को चक्काजाम कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ता इंदौर-उज्जैन रोड के लवकुश चौराहे पर सड़क पर बैठ गए जिससे वाहनों की कतारें लग गईं।
 
उनके मुताबिक मौके पर पुलिस पहले से तैनात थी। पुलिस के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म कराया। करणी सेना के नेता अनुराग प्रताप सिंह राघव ने कहा कि अगर गोगामेड़ी के हत्यारों के खिलाफ 72 घंटों में 'उचित कार्रवाई'  नहीं की गई तो इन हत्यारों को करणी सेना 'अपने तरीके से' जवाब देगी।
 
राघव ने बताया कि करणी सेना और अन्य राजपूत संगठनों ने गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ गुरुवार को समूचे मध्यप्रदेश में बंद का आह्वान किया था लेकिन राजस्थान पुलिस द्वारा 72 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद यह आह्वान वापस ले लिया गया। गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बुधवार से राजपूत संगठनों के विरोध प्रदर्शन जारी हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta