गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP: Uncontrolled car collides with truck due to tire burst, 8 killed, a child also among those killed
Written By
Last Modified: बरेली , रविवार, 10 दिसंबर 2023 (09:17 IST)

UP : टायर फटने से अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई, आग लगने से 8 लोगों की मौत

UP : टायर फटने से अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई, आग लगने से 8 लोगों की मौत - UP: Uncontrolled car collides with truck due to tire burst, 8 killed, a child also among those killed
बरेली जिले में बरेली-नैनीताल मार्ग पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई एक कार डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर खड़े ट्रक से जा टकराई जिससे कार में आग लग गई और 8 लोगों की झुलसने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात बरेली-नैनीताल मार्ग पर दुभौरा गांव के पास एक लग्जरी कार का टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क की दूसरी तरफ पहुंच गई और वहां खड़े एक ट्रक से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस टक्कर से कार में आग लग गई और उसमें सवार 8 लोगों की मौत हो गई। 
 
पुलिस अधीक्षक सुशील चंद्रभान ने घटना में एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। 
 
यह कार सुमित गुप्ता नाम के व्यक्ति की थी, जिसने इसे फुरकान नाम के एक व्यक्ति को दिया था। सूत्रों ने बताया कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
चीन के साथ विवाद पर एस जयशंकर बोले- हर चुनौती का दिया मुंहतोड़ जवाब