शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh chauhan gets emotional by meeting with ladli bahana
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (16:45 IST)

रो पड़े शिवराज, कहा- भाजपा की जीत में लाड़ली बहना का योगदान, बहनों की आंखें भी छलकीं

shivraj singh chauhan
Shivraj Singh Chauhan : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को महिलाओं से मिलकर रो पड़े। इस दौरान बहनों की आंखें भी छलकीं। उन्होंने कहा कि बहुमत से सरकार बनने का संतोष है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत में लाड़ली बहना योजना का योगदान है।
 
इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने कहा कि एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा। इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा।

शिवराज ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार जो तेजी से काम चल रहे हैं, उन्हें पूरा करेगी। लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी और प्रगति और विकास की दृष्टि से मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयां छुएगा।
 
उल्लेखनीय है कि शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से मिलकर सोमवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 
 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भाजपा विधायक दल की बैठक में सोमवार को उज्जैन से विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया था। वे 2 उपमुख्‍यमंत्रियों के साथ बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे शपथ लेंगे।