रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. case of treason against the youth Pakistan flag shirt
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (09:31 IST)

पाक झंडे वाली शर्ट पहनने पर 11 युवकों के खिलाफ दर्ज हुआ देशद्रोह का मामला

पाक झंडे वाली शर्ट पहनने पर 11 युवकों के खिलाफ दर्ज हुआ देशद्रोह का मामला - case of treason against the youth Pakistan flag shirt
धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में पाकिस्तानी झंडे से बनी शर्ट पहने 11 युवकों का कथित फोटो सोशल मीडिया पर दिखने के बाद उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।
 
पुलिस अधीक्षक (धनबाद ग्रामीण) अमन कुमार ने कहा कि समूह तस्वीर में संदिग्ध रूप से नजर आने वाले पांच युवकों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के बारे में कोई जानकारी देने से इंकार किया।
 
कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन ने मंगलवार शाम को बैद्यपुर गांव में धारा 144 उस समय लागू कर दी, जब पाकिस्तानी झंडे से बनी शर्ट पहने युवकों की कथित तस्वीर को लेकर तनाव पैदा हो गया। एसपी ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
 
एसपी ने कहा कि पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय हवाई हमले का जश्न बना रहे निरसा ब्लॉक के लोगों ने सोशल मीडिया पर कुछ स्थानीय युवकों का समूह फोटो देखा। लोगों ने मंगलवार शाम को 11 युवकों के घरों को घेर लिया और उनमें तोड़फोड़ की। पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
ये भी पढ़ें
पाक लौटाए देश का जांबाज, सोशल मीडिया पर देशवासी कर रहे हैं अभिनंदन के साहस को सलाम...