गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. car owner allegedly coats vehicle with cow dung to cool it
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 मई 2019 (13:16 IST)

प्रचंड गर्मी से बचने के लिए अनोखा देसी तरीका, कार पर लगाया गोबर का लेप

प्रचंड गर्मी से बचने के लिए अनोखा देसी तरीका, कार पर लगाया गोबर का लेप - car owner allegedly coats vehicle with cow dung to cool it
देशभर में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। सूरज के तीखे तेवर धरती को तपा रहे हैं। देश के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। इस गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। ऐसे में अहमदाबाद में तेज गर्मी में अपनी कार को ठंडा रखने के लिए अनोखा देसी तरीका अपनाया है।

तेज धूप से बचाने के लिए मालिक ने गाय के गोबर का लेप पूरी कार पर लगा दिया। गोबर लेप लगी इस कार के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
 
एक फेसबुक यूजर रूपेश गौरांग दास ने गोबर लेप लगी कार के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि मैंने गाय के गोबर का इससे अच्छा उपयोग कहीं नहीं देखा है।

रूपेश ने लिखा है कि ये फोटो अहमदाबाद में लिए गए हैं और 45 डिग्री तापमान की गर्मी से कार को बचाने के लिए श्रीमती सेजल शाह ने पूरी कार पर गाय के गोबर की परत लगा दी।
 
शेयर की गई दो तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि सेडान कार पर गाय के गोबर का लेप लगा दिया गया है। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं कि गोबर की गंध से कैसे बचा जाएगा और कुछ ने यह जिज्ञासा भी जाहिर की है कि गोबर की परत कार को कितना ठंडा करती है।
(Photo courtesy: facebook)
महा चुनाव का महा कवरेज, पल पल की जानकारी वेबदुनिया पर 23 मई की सुबह 6 बजे से, हम बताएंगे सभी लोकसभा सीटों का रीयल टाइम अपडेट। साथ ही प्रमुख उम्मीदवारों की ताजा स्थिति, राज्यों से लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन की जानकारी।
ये भी पढ़ें
Weather Updates : हिमाचल प्रदेश में आज से अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी