गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. car flew in river in Rajasthan Bundi, station master dies
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (07:33 IST)

राजस्थान के बूंदी में नदी में बही कार, 15 घंटे बाद मिला स्टेशन मास्टर का शव

राजस्थान के बूंदी में नदी में बही कार, 15 घंटे बाद मिला स्टेशन मास्टर का शव - car flew in river in Rajasthan Bundi, station master dies
कोटा। राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ से हालात नजर आ रहे हैं। नदियां उफान पर है और सड़कों पर सैलाब नजर आ रहा है। राज्य के बूंदी जिले में चितावा नदी में जलमग्न पुल को पार करते समय 42 वर्षीय रेलवे स्टेशन मास्टर की कार तेज धारा की चपेट आ गई, हादसे में उनकी मौत हो गई।
 
घटना बुधवार देर रात हुई जब बूंदी के श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर तैनात जयपुर की जनता कॉलोनी के निवासी मनीष मेघवाल ड्यूटी से लौट रहे थे। मेघवाल की कार नामाना थाना क्षेत्र में चितावा नदी में जा गिरी।
 
एसएचओ ने कहा कि करीब 15 घंटे के बाद गुरुवार को घटनास्थल से लगभग 5-6 किलोमीटर दूर शव बरामद किया गया, जबकि कार का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
 
इससे पहले जोधपुर और टोंक जिले में भारी बारिश की वजह से सड़क पर खड़ी कार पानी के तेज बहाव में बह गई थी। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।