सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. car accident in Bihar
Written By
Last Modified: भभुआ , मंगलवार, 27 जून 2017 (11:04 IST)

घर में घुसी कार, दो की मौत सात अन्य घायल

घर में घुसी कार, दो की मौत सात अन्य घायल - car accident in Bihar
भभुआ। बिहार में कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक कार के घर में घुस जाने से महादलित परिवार के पति और पत्नी की मौत हो गई तथा चार महिलाएं समेत सात लोग घायल हो गए।
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ 02 पर परेब गांव के निकट एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में घुस गई। इस दुर्घटना में हीरा लाल डोम (55) और उसकी पत्नी हीरा देवी (50) की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई तथा चार महिलाएं समेत सात लोग घायल हो गए।
 
सूत्रों ने बताया कि गंभीर रुप से घायल मुन्ना डोम, तारा देवी, चिंता देवी और लंगड़ी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है जबकि तीन अन्य को मोहनिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया।
 
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार पर शिक्षा विभाग ,कैमूर बिहार सरकार लिखा हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ट्रंप को बड़ी राहत, अमेरिका में यात्रा प्रतिबंध आंशिक रूप से बहाल