गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bus accident in maharashtra raigarh
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (09:00 IST)

महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में दर्दनाक हादसा, खाई में बस गिरने से 13 की मौत

महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में दर्दनाक हादसा, खाई में बस गिरने से 13 की मौत - bus accident in maharashtra raigarh
रायगढ़। महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में शनिवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक बस खाई 90 मीटर गहरी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि पुणे से मुंबई जा रही निजी बस पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर शिंग्रोवा मंदिर के पास खाई में गिर गई।
 
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह 4 बजे रायगढ़ के खोपोली में उस समय हुआ जब ड्राइवर का बस से कंट्रोल छूट गया। बस में 41 लोग सवार थे।
 
घटना की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। राहत और बचाव कार्य जारी है। हताहतों को रस्सी के सहारे खाई से बाहर निकाला जा रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta