सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bus accident in barmer, 12 dies
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 नवंबर 2021 (13:06 IST)

राजस्थान के बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, 12 की मौत

barmer
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को एक बस की टैंकर से भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बस जलकर खाक हो गई और 12 लोगों की मौत हो गई।
 
बताया जा रहा है रांग साइड से आ रहा एक तेज रफ्तार टैंकर बस से टकरा गया। टक्कर के बाद बस और टैंकर दोनों में आग लग गई और 12 लोगों जिंदा जल गए। बस में करीब 25 लोग सवार थे। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि कलेक्टर ने 5 लोगों के मरने की पुष्टि की है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। घायलों को बालोतरा अस्पताल में भर्ती किया गया है। 
 
घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।