• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP MP attacked in Rajasthan
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 नवंबर 2021 (11:17 IST)

राजस्थान में भाजपा सांसद पर हमला, घर के बाहर धमकीभरा पत्र भी चिपकाया

राजस्थान में भाजपा सांसद पर हमला, घर के बाहर धमकीभरा पत्र भी चिपकाया - BJP MP attacked in Rajasthan
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर की भाजपा सांसद  रंजीता कोली पर एक बार फिर से बदमाशों ने हमला किया है। हमले की इस  घटना के बाद से सांसद की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमलावर यहीं नहीं रुके, उन्होंने सांसद घर के बाहर उनकी फोटो चिपकाकर उस पर क्रॉस का निशान लगा दिया तथा उनको जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर भी चस्पा किया है। पुलिस को मौके पर 3 खाली कारतूस मिले हैं और हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
 
पुलिस के अनुसार सांसद रंजीता कोली पर हमले की वारदात मंगलवार रात करीब 11.45 बजे बयाना स्थित उनके आवास पर हुई। यहां हमलावरों ने उनके घर पर 3 राउंड फायर किए। उसके बाद उनके गेट के बाहर उनकी फोटो लगाकर उस पर क्रॉस का निशान लगा दिया।
 
अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हमलावरों ने लिखा है कि यह तो केवल ट्रेलर है,  अगली बार गोली अंदर होगी। हमलावरों ने सांसद को साफ-साफ जान से मारने की धमकी दी है। हमले की इस घटना के बाद बयाना कस्बे में हड़कंप मच गया तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।