शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BSF soldiers seized 3 drones and heroin near Pakistan border
Written By
Last Updated :चंडीगढ़ , गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (15:26 IST)

बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान सीमा के पास 3 ड्रोन व हेरोइन जब्त की

BSF jawan
BSF: पंजाब के तरनतारन और अमृतसर जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) के पास 3 ड्रोन और 500 ग्राम हेरोइन का पैकेट जब्त किया गया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ के जवानों ने बुधवार को सीमा पर बाड़ लगाने से पहले एक अभियान के दौरान अमृतसर के रोरनवाला खुर्द गांव के पास एक खेत में कुछ संदिग्ध वस्तु पड़ी देखी।
 
अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान उन्होंने एक ड्रोन और 500 ग्राम वजन हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। अधिकारी ने कहा कि एक अन्य घटना में तरनतारन के कलश हवेलियन गांव के बाहरी इलाके में बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में चीन निर्मित ड्रोन जब्त किया गया।
 
तीसरी घटना में बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन में मंगलवार देर रात को एक ड्रोन को रोका। अधिकारी ने बताया कि पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने जिले के मियांवाली गांव के एक खेत से क्षतिग्रस्त ड्रोन बरामद किया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश में 2 सड़क दुर्घटनाओं में 2 सगे भाइयों समेत 4 की मौत