• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NIA searches 8 locations in 3 states regarding heroin seizure
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (23:47 IST)

हेरोइन जब्ती को लेकर NIA ने 3 राज्यों के 8 ठिकानों की ली तलाशी

हेरोइन जब्ती को लेकर NIA ने 3 राज्यों के 8 ठिकानों की ली तलाशी - NIA searches 8 locations in 3 states regarding heroin seizure
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने हेरोइन जब्ती मामले को लेकर मंगलवार को पंजाब, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के 8 ठिकानों की तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल 24 अप्रैल को अमृतसर के अटारी में स्थापित एकीकृत जांच चौकी (ICP) पर हेरोइन सहित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में संलिप्त व्यक्तियों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली गई।
 
अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ मुलेठी की खेप में छिपाकर लाई जा रही थी, जो अफगानिस्तान से भेजी गई थी। उन्होंने बताया कि शुरुआत में सीमा शुल्क विभाग ने मामला दर्ज किया और पिछले साल 30 जुलाई को एनआईए ने दोबारा मामला दर्ज किया। इसका उद्देश्य न केवल मादक पदार्थ जब्ती की जांच करनी थी बल्कि इस अवैध मादक पदार्थ कारोबार से जुड़े गिरोह में विभिन्न कंपनियों और व्यक्तियों की भूमिका का भी पता लगाना था।
 
एनआईए ने शुरुआती जांच पूरी करने के बाद 4 संदिग्धों राजी हैदर जैदी, शाहिद अहमद जिसे काजी अब्दुल वदूद के नाम से भी जाना जाता है और नजीर अहमद क्वानी (3 अफगान नागरिक) और विपुल मित्तल के खिलाफ 16 दिसंबर 2022 को आरोप पत्र दाखिल किया।
 
प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर ली गई तलाशी में दस्तावेज और डिजिटल उपकरण सहित अपराध में संलिप्तता का संकेत करने वाली सामग्री मिली है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या है दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति, नई जानकारी आई सामने