गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BSF found tunnel in Kishanganj
Written By
Last Updated :किशनगंज (बिहार) , बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (07:43 IST)

बीएसएफ ने 80 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया

BSF
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि बीएसएफ ने चोपड़ा-फतेहपुर सीमा चौकी के पास 80 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया है। बीएसएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को संदेह है कि इस सुरंग का निर्माण मवेशी तस्करों द्वारा व्यापार करने के लिए बनाया जा रहा था।
 
बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक देवीशरण सिंह ने किशनगंज में बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय में कहा कि तस्कर इस सुरंग को मवेशियों की तस्करी करने के लिए सीमा पर लगे बाड़े के नीचे से खोद रहे थे। इस सुरंग का निर्माण चाय के एक बगान से होकर हो रहा था। सिंह ने बताया कि बीएसएफ ने सुरंग मिलने के बाद सीमा पर गश्त बढ़ा दी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इमान की बहन के दावों को झूठा बता रहे हैं डॉक्टर