गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. World's 'heaviest' woman Eman Ahmed
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (07:52 IST)

इमान की बहन के दावों को झूठा बता रहे हैं डॉक्टर

Iman Ahmed
सैफी अस्पताल में मिस्र की महिला इमान अहमद के मोटापे का इलाज कर रहे डॉक्टरों में से एक ने उनकी बहन के दावों को खारिज किया है। इमान की बहन ने दावा किया था कि डॉक्टर वजन कम होने को लेकर झूठ बोल रहे हैं।
 
इमान की बहन शाइमा सेलिम ने एक ऑनलाइन वीडिया में कहा था कि इमान का इलाज कर रहे डॉक्टरों का नेतृत्व करने वाले मुफ्फजल लकडावाला ने इमान के पूरी तरह से ठीक होने और वजन कम होने का झूठा दावा किया है। लकडावाला ने 11 अप्रैल को कहा था कि इमान ने इलाज के दौरान 262 किलोग्राम वजन कम किया है।
 
शाइमा के आरोपों को खारिज करते हुए अस्पताल के एक अधिकारी हुजाइफा शेहाबी ने मिस्र की महिला का वजन 200 किलोग्राम से कम होने का संकेत दिया है। इमान का इलाज कर रहे विशेषज्ञों की टीम का हिस्सा डॉक्टर अर्पणा भास्कर ने अस्पताल में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
 
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इमान के परिवार वाले आगे के इलाज के लिए इमान की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें यह विश्वास नहीं है कि इमान को मिस्र में अच्छा इलाज मिल पाएगा। इमान का सीटी स्कैन मंगलवार को अस्पताल में किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रिश्वत मामले में अन्नाद्रमुक नेता दिनाकरन गिरफ्तार