मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bombay high court one year old girl 21st century
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (16:55 IST)

1 साल की बच्ची को मां ने 'बेचा', बंबई हाईकोर्ट ने कहा- 21वीं सदी में भी लड़कियों को वस्तु समझा जाता है

Bombay High Court
मुंबई। बंबई हाईकोर्ट ने एक साल की एक लड़की को ‘खरीदने’ की आरोपी महिला को जमानत देते हुए कहा कि 21वीं सदी में भी लड़कियों को एक वस्तु की तरह इस्तेमाल करने और वित्तीय लाभ के लिए उन्हें माध्यम के रूप में इस्तेमाल करने की घटनाएं हो रही हैं।
 
न्यायमूर्ति एसएम मोदक की एकल पीठ ने पिछले साल महाराष्ट्र में सातारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई 45 वर्षीय अश्विनी बाबर की जमानत याचिका पर 8 फरवरी को पारित अपने आदेश में कहा कि  "नैतिकता और मानवाधिकारों के सिद्धांतों" के संदर्भ में यह बेहद आपत्तिजनक है कि 1 साल की लड़की को उसकी मां ने ‘बेच’ दिया।
 
अदालत ने बाबर को 25,000 रुपए के मुचलके पर यह कहते हुए जमानत दे दी कि उसे जेल में रखने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मामले की सुनवाई जल्द शुरू नहीं होगी और उसके खुद दो छोटे बच्चे हैं तथा उनके कल्याण पर भी विचार करने की जरूरत है।
 
अभियोजन पक्ष के अनुसार, मामले में आरोपी बाबर और उसके पति ने 1 साल की बच्ची को पैसे की सख्त जरूरत वाली बच्ची की मां को दिए गए कर्ज के बदले में खरीदा था।
 
जब कर्ज चुकाए जाने के बावजूद आरोपी दंपती ने बच्ची को वापस करने से इनकार कर दिया, तो बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बाद में, बच्ची को उसकी मां को लौटा दिया गया।
 
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि हम 21वीं सदी में हैं, अभी भी ऐसी घटनाएं होती हैं जिनमें लड़कियों को वस्तु समझा जाता है और उन्हें वित्तीय लाभ के लिए एक माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
 
अदालत ने कहा, "शब्द ‘बेचने’ का उपयोग करने में बहुत दर्द होता है, लेकिन जीवन की कठिन सच्चाई यह है कि बच्ची की मां ने उसे पैसे की जरूरत के कारण बेच दिया था।
 
उच्च न्यायालय ने कहा कि उन्होंने (आरोपियों ने) मानवता के खिलाफ पाप किया है तथा फिर बेटी का संरक्षण लेने की हद तक चले गए और जब मां ने कर्ज चुका दिया तो उसे वापस करने से इनकार कर दिया।  भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
UP: बड़ी खबर, फिर खत्म हुई अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता, अदालत ने सुनाई थी 2 साल की सजा