गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bomb blast near railway track in Kolkata
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022 (18:19 IST)

कोलकाता में रेलवे ट्रैक के निकट हुआ बम विस्फोट, 7 वर्ष के बालक की मौत व 2 घायल

kolkata
भाटपाड़ा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मंगलवार को 1 रेलवे ट्रैक पर हुए बम विस्फोट में 7 साल के 1 बच्चे की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब 8.30 बजे कोलकाता से लगभग 30 किलोमीटर दूर भाटपाड़ा में काकीनारा और जगद्दल स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर हुई।
 
पुलिस ने कहा कि लड़का अपने 2 दोस्तों के साथ वहां पड़े मिले 1 पैकेट से खेल रहा था और उसमें अचानक विस्फोट हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बदमाशों ने यह बम रेलवे ट्रैक पर रखा था। बच्चे बम को गेंद समझकर खेलने लगे तभी वह फट गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल ले जाने पर 3 लड़कों में से 1 को मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है और जांच जारी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
जिनपिंग तीसरी बार बने चीन के राष्ट्रपति, क्यों खौफ में है दुनिया?