जिनपिंग तीसरी बार बने चीन के राष्ट्रपति, क्यों खौफ में है दुनिया?
बीजिंग। शी जिनपिंग दुनिया की सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश चीन के तीसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बन गए हैं। वे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अर्थात चीनी सेना के प्रमुख भी बन गए हैं। जिनपिंग चीन के साम्यवादी पक्ष के संस्थापक माओ त्से-तुंग के बाद तीसरे कार्यकाल के लिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पहले नेता हैं। माओ लगभग 3 दशकों तक चीन के नेता रहे।
तीसरी बार चीन की गद्दी पाने वाले शी जिनपिंग दुनिया के लिए बड़ी मुसीबत भी बन सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिनपिंग चीन की विस्तारवादी नीति को बढ़ावा देंगे।
एक्सपर्ट्स ने चेताया है कि जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल में दुनिया को व्यापार, सुरक्षा और मानवाधिकार के मुद्दों पर और तनाव का सामना करना पड़ेगा। अपनी नियुक्ति से पहले शी ने सीपीसी की बैठक की थी।
समें उन्होंने अपने कई प्रतिद्वंदियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। शी अब एक बार फिर से चीन की सत्ता पर काबिज हो गए हैं। 20वीं सीपीसी बैठक एक हफ्ते तक चलने के बाद शनिवार को खत्म हुई।