पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने बेचा अपना पुराना घर, जानिए क्या है कीमत...
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर में महर्षि दयानंद विहार कल्याणपुर स्थित अपने पुराने घर को बेच दिया है। पूर्व राष्ट्रपति ने अपना यह घर 1 करोड़ 80 लाख में बेचा है। शुक्रवार को पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए कानपुर में इस घर की रजिस्ट्री हुई है। पूर्व राज्यसभा सदस्य रहे रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनते ही उनके कानपुर का आवास सुरक्षा घेरे में ले लिया गया था।
खबरों के अनुसार, अब इस घर में डॉक्टर दंपति श्रीति बाला और डॉक्टर शरद कटियार रहेंगे। इस घर को खरीदने वाले डॉक्टर शरद कहते हैं कि यह मेरा सौभाग्य है। ईश्वर ने कृपा की कि मुझे इस मकान में रहने का अवसर मिलेगा। कोविंद का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रोटोकॉल और परंपरा के तहत उन्हें दिल्ली में बंगला मिला है। उनका परिवार अब वहीं रहेगा।
कोविंद ने पावर ऑफ एटॉर्नी आनंद कुमार के नाम की थी। उन्होंने शुक्रवार को कानपुर में रजिस्ट्री कर दी। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद अपनी गांव की जमीन पूर्व में ही दान कर चुके हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद के यदि सबसे अधिक दौरे कहीं लगे थे तो वह कानपुर था।
यह घर 286 स्क्वायर मीटर में बना हुआ है। एक फ्लोर के इस मकान में ड्राइंग रूम, 3 कमरे, वॉशरूम, बाथरूम, किचन है। 25 साल पहले रामनाथ कोविंद ने इस घर को खुद बनवाया था। वह काफी समय तक परिवार के साथ इस घर में रहे हैं।
Edited by : Chetan Gour