शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI headquarters in Mumbai receives bomb threat
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (13:06 IST)

SBI ने नहीं दिया लोन, बैंक के चेयरमैन को दी कॉर्पोरेट ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी

SBI ने नहीं दिया लोन, बैंक के चेयरमैन को दी कॉर्पोरेट ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी - SBI headquarters in Mumbai receives bomb threat
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 10 लाख रुपये का कर्ज मंजूर नहीं किए जाने पर बैंक के चेयरमैन का कथित तौर पर अपहरण और हत्या करने तथा कॉर्पोरेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
 
पुलिस ने अनुसार, नरीमन प्वाइंट इलाके के कॉर्पोरेट सेंटर स्थित एसबीआई चेयरमैन के निजी सहायक के कार्यालय में बुधवार सुबह एक धमकीभरा फोन कॉल आया था। अगले दिन इस संबंध में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
 
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फोन पश्चिम बंगाल से किया गया था, लिहाजा मुंबई पुलिस का एक दल संदिग्ध का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए कोलकाता रवाना हो गया है।
 
अधिकारी ने कहा कि बैंक कार्यालय के सहायक सुरक्षा प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा गुरुवार को दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय मोहम्मद जिया उल अली के तौर पर दिया और कहा कि बैंक को उसका 10 लाख रुपए का कर्ज मंजूर करना होगा।
 
अधिकारी ने कहा, 'फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी दी थी कि अगर कर्ज मंजूर नहीं किया गया तो एसबीआई के अध्यक्ष का अपहरण कर हत्या कर दी जाएगी और बैंक के कॉर्पोरेट दफ्तर को बम से उड़ा दिया जाएगा।'
 
उन्होंने बताया कि धमकी भरे फोन के बाद श्रीवास्तव ने दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव थाने में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उस फोन नंबर के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) हासिल कर लिए गए हैं, जिससे धमकीभरा कॉल आया था।
 
Edited by : Nrapendra Gupta (एजेंसियां)