शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Coins Worth 11 Crores Missing From SBI Vaults In Rajasthan, CBI Searches
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (19:06 IST)

SBI के लॉकर से गायब हुए 11 करोड़ रुपए के सिक्के, CBI का 25 ठिकानों पर छापा

SBI के लॉकर से गायब हुए 11 करोड़ रुपए के सिक्के, CBI का 25 ठिकानों पर छापा - Coins Worth 11 Crores Missing From SBI Vaults In Rajasthan, CBI Searches
करौली। SBI News in hindi  : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने राजस्थान के करौली में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक शाखा के लॉकर (तिजोरी) से 11 करोड़ के सिक्के गायब होने के मामले में गुरुवार को 25 ठिकानों पर छापा मारा। पैसे की गिनती के दौरान यह मामला सामने आया।
 
अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद 13 अप्रैल को इस संबंध में मामला दर्ज किया था।
 
उन्होंने बताया कि दिल्ली, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर और भीलवाड़ा में बैंक के लगभग 15 पूर्व अधिकारियों और अन्य के परिसरों की तलाशी ली गई।
 
यह मामला तब सामने आया जब एसबीआई की शाखा ने अगस्त 2021 में अपने नकदी भंडार में अंतर के बाद पैसे की गिनती करने का फैसला किया था। नकदी की गिनती एक निजी वेंडर द्वारा की गई। इससे पता चला कि शाखा से 11 करोड़ रुपए के सिक्के गायब थे।